राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021) आयोजन करवाया जा रहा है। यह परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल, 2021 (रविवार) को किया जाना है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, के दो स्तर निर्धारित किए गए है अत: इस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यार्थी online आवेदन 08 फरवरी, 2021 तक कर सकता है।

राजस्थान अध्यापक पात्रता तिथियाँ (REET-2021)

ऑन-लाइन आवेदन शुरू होने की तिथि11 जनवरी,2021
ऑन-लाइन आवेदन की अंतिम तिथि08 फरवरी,2021 (रात्री 12:00 बजे तक)
निर्धारित बैंक शाखा पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि04 फरवरी,2021
प्रवेश-पत्र (admit card) डाउनलोड शुरू होने की तिथि14 अप्रैल,2021
परीक्षा तिथि25 अप्रैल,2021 (रविवार)

आवेदन शुल्क

प्रथम या द्वितीय (दोनों में से एक) स्तर के लिए550/- रुपये
प्रथम और द्वितीय (दोनों) स्तर के लिए750/- रुपये
REET-2021 परीक्षा शुल्क चालान द्वारा निर्धारित बैंक अथवा डेबिट-कार्ड/नेट-बैंकिंग/ई-मित्र की सहायता से जमा किया जा सकता है।

पात्रता

प्राथमिक स्तर (कक्षा I से V) पात्रता

  • 50% अंकों के साथ 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा /
  • 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा 50% अंकों के साथ और बीएड 4 वर्षीय कोर्स /
  • 10 + 2 (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा 50% अंकों के साथ और शिक्षा में डिप्लोमा (स्प्ल) या
  • प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री/

द्वितीय स्तर (कक्षा छठी से आठवीं) पात्रता

  • 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बीएड डिग्री /
  • 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बी.एड. स्प्लिट डिग्री/
  • 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और B.Ed इयर कोर्स
अधिक जानकारी के लिए कृपया अधिसूचना देखें

महत्वपूर्ण लिंक –राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021)

Leave a Reply